राजनांदगांव 8 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत जी.ई.रोड से गुडाखू लाईन रोड मोड के पास पेयजल सप्लाई हेतु अमृत मिशन योजनांतर्गत इंटर कनेक्शन कार्य कराया जाना है। इंटर कनेक्शन के कारण टाकाघर स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। जिससे टाकाघर (क्षमता 40 लाख लीटर) टंकी से कल दिनांक 9 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसके कारण रायपुर नाका, रामधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, जूनी हटरी, जय स्तम्भ रोड, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड, सदर लाईन, आधा क्षेत्र, गंज लाईन, आरा मशीन रोड, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक क्षेत्र में दिनांक 9 दिसम्बर 2022 शुक्रवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2022 शनिवार सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी कहा कि अमृत मिशन का कार्य अंतिम चरण में है, अतः नवीन नल कनेक्शन, नल कनेक्शन स्थानांतरण, लिकेज, गंदा पानी, पानी कम आना, रोड रेस्टोरेशन संबंधी यदि कोई समस्या हो तो कृपया टांकाघर स्थित जल प्रदाय विभाग में इसकी सूचना तत्काल देवे। ताकि इसका निराकरण तत्काल किया जा सके।