राजनांदगांव : टीकाकरण के जागरूकता के रौशनी की यह मशाल मद्धम न हो…

जिले में अब तक 15 लाख व्यक्तियों ने कराया टीकाकरण, जिले ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए

Advertisements

टीकाकरण अभियान टीम के जुनून और जनसामान्य के जागृति की दास्तां

कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों को दी हार्दिक बधाई

राजनांदगांव- कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राजनांदगांव जिले में व्यापक टीकाकरण अभियान टीम के जुनून और जनसामान्य के जागृति की दास्तां है। जागरूकता के रौशनी की यह मशाल मद्धम न होने पाए। जिले में टीकाकरण के लिए अभूतपूर्व उत्साह रहा। अब तक 15 लाख व्यक्तियों ने टीकाकरण करा लिया है तथा जिले में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हंै। कोविड टीकाकरण के लिए भ्रम एवं अफवाहों के धुंध के बीच टीकाकरण के सच को पहुंचाने के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर कार्य किए गए। मौसम और कठिन रास्तों की परवाह न कर टीकाकरण के लिए सुदूर वनांचल तक टीम दस्तक दे रही है। सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार अभियान के अंतर्गत टीकाकरण व्यापक महाअभियान मेंं महिलाओं की विशेष सहभागिता रही है। भय को दूर कर अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए गर्भवती माताएं भी टीकाकरण करा रही हैं।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर की त्रासदी दुखद रही है। कोविड-19 की पीड़ा से मानवता को मुक्त करने का यह अभियान सभी के रग-रग में रच-बस सा गया है। हमारे कोरोना वारियर्स ने कोविड-19 के दौरान अपनी सेवाएं दी और अब टीकाकरण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनसामान्य में जागरूकता के लिए मीडिया के साथियों ने भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी।