राजनांदगांव 15 मार्च। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि होलिका दहन के लिये हरे-भरे पेड,पौधों की कटायी नहीं की जानी चाहिये बल्कि इसके लिये सुखी एवं बेकार पड़ी लकड़ी इस्तेमाल करनी चाहिए,जिससे पर्यावरण को संरक्षण प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से होलिका दहन पक्की डामरीकृत सड़को पर तथा विद्युत खंभो एवं तारों के नीचे नहीं करने की अपील की है।
उन्होने कहा है कि सड़कों पर होलिका दहन से सड़के खराब होंगी और राशि का अपव्यय होगा। इस लिये खुली जगह में होली का दहन किया जाये। उन्होने विशेष रूप से बच्चों को होली के दिन जहरीले रासायनिक रंगों से बचने की सलाह दी है। रसायनिक रंग के स्थान पर हर्बल कलर का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने होली त्यौहार के दौरान जल का अपव्यय कम से कम करने की भी अपील की है।