राजनांदगांव : डीएमएफ राशि का उपयोग मुख्यत: स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण में करने की जरूरत – कलेक्टर…

पूरक कार्ययोजना हेतु 13 करोड़ 9 लाख रूपए का बजट अनुमोदित
– वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्ययोजना एवं बजट का अनुमोदन किया गया
– जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक संपन्न

राजनांदगांव 17 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए पूरक वार्षिक कार्ययोजना तथा  वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्ययोजना एवं बजट का अनुमोदन किया गया। पूरक कार्ययोजना हेतु 13 करोड़ 9 लाख रूपए का बजट अनुमोदित किया गया।

Advertisements

आगामी वर्ष के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जिला अस्पताल, मत्स्यपालन के हेचरी के कार्यों को प्राथमिकता से करने का निर्णय लिया गया। संबंधित विभाग से प्रस्ताव लिए गए तथा लोकहितकारी कार्यों को प्राथमिकता देेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर एवं अध्यक्ष डीएमएफ श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खनिज के विदोहन की रायल्टी से जो राशि मिलती है। उसका स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हैं। राजनांदगांव जिले में खनिज की राशि के साथ ही बालोद जिले से भी खनिज की राशि 20 प्रतिशत प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि डीएमएफ राशि का उपयोग मुख्यत: स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा कुल राशि का 50 प्रतिशत खनिज प्रभावित क्षेत्रों के उत्थान के लिए व्यय किया जाता है। सड़क अधोसंरचना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाकर राशि प्रदान की जाती है। पारदर्शिता से कार्य होना चाहिए।


सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए थे वहां साफ-सफाई और रंगरोगन का कार्य अभियान चलाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य होने चाहिए। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि जर्जर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कराए जाने की जरूरत है।


इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने पूरक बजट 2021-22 प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत किया। इस दौरान बजट अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई। स्वीकृत कार्यों के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखे गए। उन्होंने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए 151 करोड़ 89 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

डीएमएफ के अंतर्गत 1583 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 1177 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 264 कार्य प्रगतिरत, 4 अप्रारंभ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट एवं कार्ययोजना अनुमोदन के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण उपाय, कौशल विकास एवं रोजगार, सिंचाई ऊर्जा एवं जल विभाजक, भौतिक अधोसंरचना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण एवं युवा गतिविधियों में बढ़ावा, अन्य सेक्टर तथा आकस्मिक व्यय के संबंध में चर्चा की गई।


इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मरकाम, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि न्यास निधि से प्राप्त राशि का न्यूनतम 50 प्रतिशत राशि प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों में व्यय किया जाएगा। जिले के कुल 213 ग्राम खनन कार्य प्रत्यक्ष प्रभावित है। प्राप्त राशि में से न्यूनतम 60 प्रतिशत राशि उच्च प्राथमिकता क्षेत्रों में उपयोग किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल आपूर्ति के क्षेत्रों में अधोसंरचना, निर्माण कार्य को छोड़कर अधोसंरचना, निर्माण कार्यों में कुल व्यय प्राप्त राशि का 20 प्रतिशत तक ही किया जाएगा।