राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व राजनंदगांव के लाडले विधायक विकास पुरूष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन 15 अक्टूबर, दिन-मंगलवार को शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद ने डा. सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के साथ म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद ने बताया कि संस्कारधानी राजनांदगांव के लाडले विधायक डॉ. रमन सिंह (अध्यक्ष छग विधानसभा) के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित विराट कवि सम्मलेन 15 अक्टूबर 2024, दिन-मंगलवार समय रात्रि 8 बजे कार्यक्रम स्थान म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
कवि सम्मेलन में कविगण में डॉ. कुमार विश्वास, सुरेन्द्र दुबे, डॉ. सुमन दुबे, कविता तिवारी व दिवेश बादरा शिरकत करेंगे। श्री बैद ने कवि सम्मेलन कार्यक्रम में लोगों को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है