
राजनांदगांव। जिले के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अगले 3 साल के लिए मुम्बई स्थित टेक्सटाईल्स कमिशनर के रूप में कार्य करेंगे। केंद्र ने उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आवेदन पर विचार करते उन्हें मुम्बई में उक्त पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया

केंद्र के एडिशनल अकायदा रडत आयक मंजूरी, ने आशय के आदेश छत्तीसगढ़ सरकार को बतौर सूचना प्रेषित किया है। 2011 बैच के आईएएस डॉ. भुरे को 6 माह पूर्व जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ किए गए थे। मूलतः महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले डॉ. भुरे ने पुणे से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। बाद में उन्हों ने यूपीएससी क्रैक कर आईएएस तक का सफर तय किया था। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह रिलीव होंगे।
भारत सरकार ने उन्हें संयुक्त कमिशनर का दर्जा दिया है। टेक्सटाईल्स कमिशनर का आफिस मुम्बई में स्थित है। बताया जा रहा है कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भूरे का केंद्र में जाना तय हो गया है वह तीन साल तक मुम्बई में काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में डॉ. भुरे ने मुंगेली, दुर्ग, रायपुर के बाद राजनांदगांव कलेक्टर के रूप में सेवाएं दी। वह कुछ दिनों तक जलजीवन मिशन के संचालक भी रहे।









































