
राजनांदगांव/डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मक्काटोला के गोपी सेन 38 वर्ष ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की उस समय गला रेत कर हत्या कर दी जब वह अपने रिश्तेदारों से मिलने आई हुई थी। पति-पत्नी आपसी विवाद के चलते विगत चार-पांच वर्षों से अलग निवास कर रहे थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती रेखा बाई खैरागढ़ विकासखंड स्थित अपने मायके में निवास कर रही थी। आज दोपहर जब अपने परिजन के साथ मक्काटोला अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंची तो इसकी जानकारी गोपी को लग गई जो पहले से ही गुस्से में भरा हुआ था। वह वहां पहुंच गया और साइकिल ठीक करने का बहाना बनाकर वहां बैठकर रेखा के निकलने का इंतजार करने लगा जैसे ही रेखा अपने रिश्तेदार के घर से बाहर निकली तो मोटरसाइकिल के सामने साइकिल फेंक कर गोपी ने रेखा को रोका और धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
रेखा के साथ रिश्तेदार के घर से निकला युवक रेखा की बच्ची को लेकर दौड़ लगा दी इधर पत्नी की हत्या कर गोपी फरार हो गया। यह सूचना जैसे ही पुलिस को लगी एसडीओपी चंद्रेश ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे समाचार लिखे जाने तक महिला के शव की उठाने की तैयारी की जा रही थी तथा पुलिस की दूसरी टीम हत्या कर भागे गोपी की तलाश में लगी हुई थी। मृतका रेखा बाई गोपी से उम्र में बड़ी थी।
वह आज अपनी बुआ और फुफा के घर गोविन्दपुरा गई थी जहां से वह मक्काटोला गई थी और मक्काटोला से मायके लौटते समय उसके पति गोपी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस गोपी को सरगर्मी से तलाश रही है।









































