राजनांदगांव/डोंगरगढ़ : पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया…

राजनांदगांव/डोंगरगढ़ – लगभग एक वर्ष पूर्व डोंगरगढ़ शहर के भूरवाटोला की एक महिला को राजस्थान सीमा के लोहारू गांव में बेचने का मामला सामने आया था जिसके बाद उस महिला ने वापस आकर पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया था।

Advertisements

अभी यह मामला पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही और एक चौकाने वाला मामला डोंगरगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर ही लालबाग थाना एवं तुमड़ीबोड़ चौकी सीमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरदी टेका गांव में मानव तस्करी का दूसरा मामला प्रकाश में आया जहां पर एक महिला को भिलाई की ही एक महिला के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में ले जाकर बेच दिया गया। किसी तरह वह महिला वापस अपने गांव लौट आई और आकर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया।

ग्राम पंचायत हरदी टेका निवासी मयाराम मार्कण्डेय ने 12 फरवरी 2021 को तुमड़ीबोड पुलिस चौकी में अपनी पत्नी की बिना बताये घर से चले जाने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर छानबीन प्रारंभ की थी तुमड़ीबोड़ चौकी प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान मयाराम की पत्नी का राजस्थान में होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद टीम भेजकर अपने कब्जे में लिया गया और पूछताछ में मयाराम की पत्नी ने बताया कि लक्ष्मीबाई निवासी खुर्सीपार भिलाई अपने अन्य साथियों के साथ उसे राजस्थान ले जाकर बेच दिये है जिसके बाद लक्ष्मीबाई सहित अन्य साथियों के खिलाफ धारा 366, 368, 370, 376, 493 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लक्ष्मीबाई को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया और अन्य आरोपियों की पतासाजी की गई।

जांच के दौरान लक्ष्मीबाई के दो अन्य साथी मनीष शर्मा व सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक और साथी की तलाश तेजी से की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में तुमड़ीबोड़ चौकी प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले महिला को राजस्थान में बेचने वाली महिला लक्ष्मीबाई को गिरफ्तार किया गया फिर उक्त महिला से विवाह करने वाले मनीष शर्मा निवासी नांदौड एवं उसके बाद अपनी चार पहिया वाहन से भिलाई से नांदौड़ ( राजस्थान) तक ले जाने वाले गाड़ी मालिक सलीम को गिरफ्तार कर उनके वाहन को जप्त किया गया। अब पुलिस चौथे आरोपी जगदीश माली निवासी नांदौड़ की तलाश कर रही हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।