
नशीली टेबलेट जब्त, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी से 97 नग नशीली टेबलेट और नकदी रकम बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम क्षेत्र में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रख रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शेंडे लॉज पार्किंग, डोंगरगढ़ में दबिश दी और आरोपी नागेश्वर उइके पिता पुनीत उइके (उम्र 20 वर्ष, निवासी ठेठवार पारा वार्ड नंबर-12, डोंगरगढ़) को पकड़ा। आरोपी के पास से NITRAZOHM-10 टैबलेट के 10 पत्ते (कुल 97 नग), कीमत लगभग 436 रुपए एवं 200 रुपए नकद जप्त किए गए।
आरोपी के विरुद्ध धारा 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह, सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौहान, आरक्षक मिलकन वाल्टर, योगेश साहू एवं किशन कुमार चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
नागेश्वर उइके पिता पुनीत उइके, उम्र 20 वर्ष, निवासी ठेठवार पारा, वार्ड नंबर-12, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)









































