राजनांदगांव/डोंगरगढ़: मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियों का किया गया सम्मान…

राजनांदगांव/डोंगरगढ़ । महादलित परिसंघ एवं एस टी सेल डोंगरगढ़ द्वारा मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ जनों ने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी विश्व आपदा में अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे डोंगरगढ़ शहर में अपनी सेवा दे रहे है। वे देश व समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है।

Advertisements

इस अवसर पर परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष व डोंगरगढ़ एससी सेल के अध्यक्ष मयूर हथेल द्वारा 81स्वच्छता कर्मचारियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उनके हाथों मास्क एवम् टिफिन डिब्बे भेट कर सम्मान किया एवं उनके कार्य की प्रसंशा कर प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, पार्षद शिव निषाद, किरण देवकर, प्रजेश सहारे, पंकज साहू, रोहित हथेल, उमेश चौरे सहित अन्य उपिस्थत रहे।