राजनांदगांव : डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रं 74 से सतनामी समाज से भाजपा प्रत्याशी बनाने की रखी मांग…

राजनांदगांव ;- जिला सतनामी सेवा समिति राजनंदगांव के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं समाज के संरक्षक श्री चैनदास बांधव जी के नेतृत्व में आज शनसिटी निवास पर जाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह जी से समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात किया गया।

Advertisements

जिसमें प्रमुख रूप से सभी ने एक राय होकर कहा कि इस वर्ष 2023 के चुनाव में विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ से सतनामी समाज से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।पुरे छत्तीसगढ़ राज्य में सतनामी समाज की बहुलता है । एवं राजनांदगांव जिले के संसदीय क्षेत्र भी सतनामी की बहुल्यता है।

को देखते हुए और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सतनामी समाज के लगभग 50 से 55 हजार सतनामी समाज के मतदाता निवासरत है।एवं अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित हैं। समाज के मांग को गम्भीरता से सुनें एवं आप लोगों की मांग जायज है करके अपनी सहमति दी। समाज की बहुल्यता को देखते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,

जिला अध्यक्ष रमेश पटेल को भी अवगत कराया। और कहा गया कि समाज के किसी भी एक व्यक्ति को टिकट देते हैं तो हम सब सहमत हैं। प्रमुख रूप ,रामजी भारती संरक्षक, एवं पूर्व विधायक, रिखीराम गेण्डरे पूर्व जिला अध्यक्ष,पुन्नू लाल देशलहरे ब्लाक अध्यक्ष राजनांदगांव, नरेन्द्र राय समाजसेवी,

खुमान देशलहरा, मलिखम कोसरे, पार्थ गेडंरे, सुर्यकांत भंडारी, विजय राय,भोज बंजारे, जितेंद्र गेण्डरे,फिरंता कौशिक, ज्ञान दास बंजारे,रतन कोसे,नेतराम देशलहरे ,मनहरन लहरें,कृष्णा खरे, प्रकाश मरकाण्डेय,दीपक जोशी, नीलू दास खरे,लखन देशलहरे,

तोपचंद कुर्रे,पारस चंदनिया, मनीष भारती, गिरजू देशलहरे,घसिया गेण्डरे,टीकम बंजारे,गोपी टण्डन,हेमदास बंजारे, बलराम जांगड़े, रूपलाल कुर्रे,तामेश्वर बर्मन,नोहर दास बर्मन, गिरवर लाल,भुखन गायकवाड़, मनीष कोसरे, रिशी खरे, अजीत महिलांगे, आदि लोग उपस्थित थे।