
राजनांदगांव/डोंगरगढ़- सह सचिव आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी के निर्देश में कलेक्टर टी.के वर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आज तलाशी अभियान चलाकर दो शराब स्करों को धर दबोचा।

मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा बूचटोला मार्ग में नाका लगाकर मोटरसाईकल क्रमांक सीजी-04-सीएस-0284 की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी सूरज सरजारे आत्म. कुंजलाल सरजारे (20 वर्ष) कहाड़कसा से 60नग पव्वा प्रत्येक में देशी दारू संत्रा का लेबल लगा हुआ केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध कुल मात्रा -10.8 लीटर तथा दूसरी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-08- एपी-0329 की तलाशी लेने पर आरोपी खोमनलाल आत्म.गणेशुराम (35वर्ष) साकिन पिनकापार के वाहन से 80 नग मिनिएचर प्रत्येक में 90 एमएल द्रव भरा हुआ व देशी दारू टाइगर संत्रा का लेवल लगे केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगे शराब कुल मात्रा -7.2 लीटर बरामद किया गया। आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),36,59(क)का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है









































