राजनांदगांव- डोंगरगढ़ में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां लगातार सामने आ रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब डोंगरगढ़ पुलिस भी एक्शन मोड़ पर आ गई है।
Advertisements
डोंगरगढ़ शहर के छीरपानी क्षेत्र में दिन दहाडे़ चाकू बाजी की घटना हुई जिसमें युवक सांई पिल्ले गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं चाकू बाजी करने वाले दो आरोपियों को डोंगरगढ़ पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शराब पीने को लेकर आरोपियों और पीड़ित के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनो आरोपियों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों कुणाल यादव और भूपेंद्र इंदुरकर को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तसत कार्यवाही की जा रही है।