राजनांदगांव : डोंगरगांव नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 75 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र वितरित…

राजनांदगांव/डोंगरगांव, 26 जुलाई – शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत डोंगरगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान किए गए। इस योजना के अंतर्गत कुल 75 हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र जारी किए गए हैं, जिससे वे अपने सपनों का घर निर्माण कार्य शुरू कर सकें।

Advertisements

इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री रोहित गुप्ता, पार्षदगण श्री कोमल साहू, श्री सद्दाम खत्री, श्री पुरसोत्तम साहू, श्रीमती पद्मिनी ठाकुर, श्रीमती निर्मला बाई, श्री प्रियंक जैन, श्री लक्ष्मीनारायण सेन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विनम्र कुमार जेमा विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लाभार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण कार्य सुनिश्चित करने की सलाह दी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विनम्र कुमार जेमा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को कुल ₹2,50,000 की आर्थिक सहायता शासन द्वारा किस्तों में प्रदान की जाएगी। साथ ही, यदि निर्माण कार्य 18 माह की समय-सीमा में पूर्ण किया जाता है, तो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना के तहत अतिरिक्त ₹32,850 की सहायता राशि दी जाएगी।

उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करें और समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण मकान का निर्माण करें, जिससे वे योजना का पूरा लाभ उठा सकें।

इस आयोजन के माध्यम से नगर पंचायत ने शासन की मंशा के अनुरूप “हर व्यक्ति को पक्का मकान” उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।