-नगर व क्षेत्र में डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
-थाना प्रभारी मयंक गुर्जर भा0पु0से0 के नेतृत्व में 06 आरोपी पुलिस के हत्थे चढा ।
-275 नग पौवा व एक मोटर सायकल जुमला कीमती 65,420/- की जप्ती ।
राजनांदगांव – थाना डोंगरगांव पुलिस, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मयंक गुर्जर भा0पु0से0, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा एंव शराब बिक्री करने वाले कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर एंव आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो बंदीस करने व उन पर कार्यवाही करने व धरपकड़ के लिए मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया ।
रवाना टीम व मुखबीर सुचना प्राप्त कर अलग अलग जगाहो से 04 आबकारी एक्ट की तहत एंव एक सट्टा एक्ट की कार्यवाही करते हुए 06 आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर पृथक से सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ,की गई कार्यवाही में (1). आरोपी संजू थापा पिता स्व0 धनबहादूर थापा उम्र 29 साल निवासी डोंगरगढ वार्ड नं0 21 रजानगर जेल रोड थाना डोंगरगढ 2. आरोपी शिव साहू पिता स्व0 नरेश साहू उम्र 29 साल निवासी डोंगरगढ वार्ड नं0 22 थाना चौक डोंगरगढ को नाकाबंदी कर HF डिलक्स में ले जाते ग्राम अर्जूनी गोडरी रोड गिटटी खदान के पास से 146 नग देशी प्लेन शराब व 38 पौवा अग्रेजी क्रेजी रोमयो प्रीमियम विस्की जुमला कीमती 16240/- रूपया मो0सा0 कीमती 40,000/- रूपया के साथ पकड़ा गया एवं आरोपी भीषमदेव सिंन्हा पिता महेश सिन्हा,उम्र- 35 साल निवासी ग्राम कोकपुर,थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव को उसके मकान ग्राम कोकपुर से 60 नग देशी प्लेन शराब का पौवा कीमती करीबन 4800/- रूपये के साथ पकड़ा गया।
सभी आरोपीयो के विरूद्ध अप0क्र0 158/2022 , 160/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है । इसी क्रम में (3). आरोपी बलदाउ शर्मा पिता रामप्रसाद शर्मा,उम्र-37 साल साकिन वार्ड नं014 मटिया थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगाव को मटिया चौंक बरगद झाड़ के पास,डोंगरगांव से 15 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.700 ml कीमती 1200/- रूपये बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला रकम 1500/- रूपये के साथ पकड़ा गया (4). आरोपी जितेन्द्र सोनकर पिता स्व0दयाराम सोनकर,उम्र-39 साल,निवासी- वार्ड नं0 – 09 सेवताटोला, डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को वार्ड नं0- 09 भांठापारा डोंगरगांव से 16 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2880 ml कीमती 1280/- रूपये बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला रकम 1580/- रूपये के साथ पकड़ा दोनो के विरूद्ध अप0क्र0 155/22,156/22 धारा 34(1) (ख)आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई एवं (5). ओमप्रकाश साहू पिता- स्व0 लोमनलाल साहू,उम्र- 31 साल निवासी- ग्राम खुर्शीपार,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगावं को ग्राम खुर्शीपार, किरगी रोड तालाब पार के पास से 01 नग सट्टा पट्टी (कागज का पर्चा) 01 नग डाटपेन, एवं नगद रकम 1300/- रूपये के साथ पकड़ा कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 157/22 धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । साथ ही यातायात को सुगम एंव सुधार लाने के लिए यातायत नियमो का उलंघन करने वाले के विरूद्ध सक्ती से कार्यवाही करते हुए 13 लोगो के उपर चालान काटा गया । थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।