राजनांदगांव : ड्राइआइस खाने से बच्चे की मौत, 7 माह बाद टेंट वाले पर एफआईआर…

राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्र के चमारराय टोला में ड्राइ आइस खाने से हुई बच्चे की मौत में अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले का जिम्मेदार डेकोरेशन व टेंड हाउस संचालक को माना है। इसके बाद संचालक कुलेश निषाद पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisements

घटना 27 अप्रैल की है। चमाररायटोला के स्कूल परिसर में शादी समारोह चल रहा था। जहां स्टेज में धुएं के लिए ड्राइ आइस का इस्तेमाल किया गया था। जिसे इस्तेमाल के बाद परिसर में ही फेंक दिया गया।

जिसे शादी में आए साढ़े तीन साल के खुशान्श साहू ने खा लिया था। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मामले की जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद लालबाग पुलिस ने 7 महीने बाद डेकोरेशन संचालक कुलेश निषाद पर अपराध दर्ज किया है।