![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0014-1024x577.jpg)
0 सांसद संतोष पाण्डेय् के करकमलों द्वारा
डोंगरगांव। नगर में चार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर आज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगभग तीन करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन सांसद संतोष पाण्डेय् के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। नगर के विभिन्न वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों में विभिन्न समाजों के सामुदायिक भवन निर्माण, सार्वजनिक तालाब में पचरी निर्माण, शेड निर्माण, मंच निर्माण सहित वार्ड नं. 1 से लेकर 15 तक सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल था।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
सर्वप्रथम सांसद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत करियाटोला वार्ड पहुंचे, जहां पर उन्होनें राज्य शासन से स्वीकृत अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड क्र. 8 सार्वजनिक तालाब में पचरी निर्माण कार्य लागत 10 लाख रू. तथा 15 वें वित्त अंतर्गत स्वीकृत वार्ड क्र. 8 से वार्ड क्र. 15 तक पंप हाऊस से पानी टंकी तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य लागत 13.06 लाख रू. का भूमिपूजन किया।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0013-1024x576.jpg)
तत्पश्चात् सांसद श्री पाण्डेय् राईस मिल परिसर गणेश मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे और उन्होनें यहां वार्ड नं. 1, 2, 7 के विभिन्न स्थानों व मुहल्ले में बनने वाले सीसी रोड, नाली निर्माण, वार्ड नं. 3 हनुमान मंदिर के पास मंच एवं शेड निर्माण, वार्ड नं. 6 किसान राईस मिल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड नं. 6 में ही मंच व शेड निर्माण कार्य कुल लागत 43.81 लाख रू. का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम का अगला आयोजन श्री नवदुर्गा मंदिर प्रागंण में रखा गया। यहां पर सांसद ने अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड नं. 9 में सिन्हा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड नं. 9 में ही अटल आवास के पास महिला भवन निर्माण, श्री नवदुर्गा मंदिर प्रागंण शेड निर्माण कार्य, झेरिया पारा वार्ड नं. 9 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड नं. 1 यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,
वार्ड नं. 9 व 10 में सीसी रोड निर्माण कार्य कुल लागत 72.30 लाख रू. का भूमिपूजन किया। अंत में सांसद श्री पाण्डेय ने साकेत धाम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड नं. 11 पशु औषधालय के सामने सौंदर्यीकरण कार्य, साकेत धाम में शेड व मंच निर्माण, वार्ड नं. 12 में तालाब के पास बोर खनन व सबमर्सिबल पंप स्थापना, वार्ड नं. 15 साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड नं. 11 में इंटरलाकिंग कार्य, वार्ड नं. 13 व 15 में सीसी रोड निर्माण कार्य, 15 वें वित्त अंतर्गत डी कम्पोस्टिंग सेन्टर निर्माण कार्य,
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0015-1024x576.jpg)
वार्ड नं. 4 व 12 में सीसी रोड निर्माण कार्य तथा मटिया नदी से पानी टंकी तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य, कुल लागत राशि 143.57 लाख रू. का भूमिपूजन किया।
इस दौरान सांसद श्री पाण्डेय ने नगर विकास को लेकर नागरिकों को शुभकामनाएं दी और राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी,
पूर्व जिपं अध्यक्ष भरत वर्मा, समाजसेवी सौरभ कोठारी, रामकिशन माहेश्वरी, डॉ. निरेन्द्र साहू, रामकुमार गुप्ता, बालकृष्ण सिन्हा, दीना पटेल, संतोष यादव, सरिता ढीमर, अंजू त्रिपाठी, पूर्व पार्षद सिद्धिक बडग़ुजर, डिकेश साहू, मुन्नीबाई मंडलोई, नपं के प्रशासक व तहसीलदार पीएल नाग, सीएमओ विनम्र जेमा, टीआई अवनिश श्रीवास सहित बड़ी संख्या में नगरवासीगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।