राजनांदगांव : तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जा रहे युवक को किया गया गिरफ्तार…

राजनांदगांव – तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 1,07,878/- रुपए का शराब जप्त किया गया है। शराब के लिए उपयोग में लाई गई गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 300 कीमती लगभग 10 लाख रुपए को भी जप्त किया गया है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/06/22 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति एक सफेद रंग की कार में चिचोला से रायपुर की ओर अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जा रहा है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेव के दिशा निर्देशन में , नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं उप पुलिस अधीक्षक नाशिर बाठी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी लालबाग जितेंद्र वर्मा सहयोग से चौकी प्रभारी तुमड़ीबोड रितेश मिश्रा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ सउनि. गोवर्धन देशमुख, आरक्षक क्रमांक 1388,1183, 666 के पुलिस चौकी तुमड़ीबोड से सामने घेराबंदी कर उक्त वाहन एवं चालक को पकड़ा गया।

आरोपी मुकेश देवांगन पिता घनश्याम देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी टाटीबंध सरोना सालासर ग्रीन के पीछे दीनदयाल नगर रायपुर के कब्जे से 350 पौवा गोआ स्पेशल अंग्रेजी शराब,24 बॉटल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब,12 बॉटल रॉयल अंग्रेजी शराब,12 बॉटल 100 पाइपर अंग्रेजी शराब ,12 बॉटल ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब जुमला मात्रा 99000 बल्क लीटर कूल कीमती 107878/- रुपया एवं एक कार महिंद्रा XUV 300 क्रमांक CG 12 BC 5269 कीमती 10 लाख रुपया को जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।