राजनांदगांव : तुलसीपुर बौद्ध विहार सामुदायिक भवन विस्तार करने बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में महापौर ने किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क के अलावा सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम, उद्यान, सहित विभिन्न सामाजिक भवनों के लिये नगरीय निकायों को राशि उपलब्ध कराये है, जिससे पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों द्वारा सभी प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे है।

Advertisements

उक्त बाते तुलसीपुर बौद्ध विहार में सामुदायिक भवन विस्तार अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा राजनांदगांव नगर निगम को विकास कार्य के लिये दिये गये राशि से बौद्ध अनुयायियों की मांग पर भवन विस्तार के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है।

बौद्ध विहार में विभिन्न कार्यक्रम के लिये जगह की कमी थी, जो कमी अब भवन विस्तार से पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के अन्य कार्य समाज हित में किये जायेगे।


मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत राजनांदगांव नगर निगम को स्वीकृत राशि से तुलसीपुर बौद्ध विहार में 8 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन विस्तार करने आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छ.ग. बाल सम्प्रेषण संस्थान की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये, वार्ड की पार्षद श्रीमती चंद्रकला देवांगन,

पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, समाज के अध्यक्ष श्री राहूल खोब्रागढ़े, महिला अध्यक्ष श्रीमती पायल मेश्राम की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पूर्व भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किये, तत्पश्चत आशीष रामटेके, निधि दामले, पुष्पा गड़वी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर निगम का तकनीकि अमला सहित बौद्ध अनुयायी उपस्थित थे।