राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन करने वालों एवं कोचियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा अंतर्राज्यीय जांच चौकी पाटेकोहरा में तेलंगाना राज्य से लाये जा रहे 2 ट्रक में लोड 470 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी ने बताया कि जब्त धान को पुलिस चौकी चिचोला के सुपुर्द किया गया है। अवैध धान परिवहन कर सरायपाली और रायपुर ले जाया जा रहा था।
Advertisements