राजनांदगांव: त्रिशूल स्थापना एवं प्रवेश द्वार पर डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिष्ठा अनुरूप फोटो लगाने हेतु मधु ने लिखा पत्र

पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगॉव को शहर की गरिमा से जुड़े दो विषयों पर ध्यानाकर्षित करते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया है।

Advertisements

सिविल लाईन स्थित कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद ने शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डॉ0बी.आर.अंबेडकर चौक में निर्मित डॉ0अंबेडकर प्रवेश द्वार की दशा सुधारने की सख्त आवश्यकता बतायी है। उन्होंने प्रमुख रूप से प्रवेश द्वार पर अंकित भारतरत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर जी की पुरानी जीर्णशीर्ण फोटो को बदलकर उसके स्थान पर डॉ0 अम्बेडकर जी की प्रतिष्ठा के अनुरूप नवीन फोटो लगाये जाने की मांग की है।

साथ ही एक अन्य पत्र में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने आयुक्त को स्मरण दिलाया है कि शहर के किसी एक चौक को त्रिशूल चौक के रूप में चयन कर 12 लाख रू. की लागत से विशाल त्रिशूल स्थापना का कार्य प्रस्तावित है, किन्तु उक्त कार्य आज पर्यन्त अप्रारंभ है। तत्संबंध में, पूर्व सांसद ने निगम पदाधिकारियों को सभी संभावित स्थलों का निरीक्षण कर, स्थान आरक्षित करते हुए, चयनित स्थल पर श्रावण मास के भीतर ही त्रिशूल स्थापना का कार्य पूर्ण करने की बात लिखी है।