राजनांदगांव : थाना गातापार (जंगल) में सिविक एक्शन प्रोग्राम, ‘‘निजात’’ अभियान के तहत जिला पुलिस बल एवं आई.टी.बी.पी. के द्वारा संयुक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन….

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में ‘‘निजात’’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना गातापार में जिला पुलिस बल एवं आई.टी.बी.पी. के द्वारा संयुक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में घाटी के ग्राम जिसमे गातापार, गाड़ाघाट, टेमरी, लक्षणा, बोरला, नवागांव, करेलागढ़, सांकरी, लिमउटोला, जुरलाखार, भावे मूलतः जंगल अंचल के ग्रामीण खिलाड़ियो को पुलिस जनता रिलेशन हेतु निःशुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Advertisements

क्रिकेट के खेल के साथ-साथ वहां आये खिलाड़ियों, दर्शकों एवं आम ग्रामीणजन को नारकोटिक्स/ड्रग्स के विरूद्ध निजात अभियान के संबंध में जानकारी दी गई एवं नशीले पदार्थ गांजा, सिरिंज, नशीला टेबलेट, सिरप एवं अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने एवं खरीदी बिक्री करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने समझाइश दी गई। इस आयोजन में मैच के पश्चात विजेताओं के उतसाह वर्धन हेतु उचित उपहार एवं खेल सामग्री भी वितरण किया गया।