राजनांदगांव : थाना डोंगरगांव मे जनजागरूता सभा कर 25 लोगो को दिलाई “निजात-नशा मुक्ति” की शपथ…

-लोगो ने जाना-माना एवं समझा,कैसे पाना है नशा से मुक्ति

Advertisements

-थाना डोंगरगांव की “निजात अभियान” का सकारात्मता प्रभाव , क्षेत्र के नशेड़ियो ने पाई नशा से मुक्ति

राजनांदगांव – थाना डोंगरगांव पुलिस – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मयंक गुर्जर भा0पु0से0 (प्रशिक्षु), निरीक्षक राजेश कुमार साहू, के नेतृत्व मे एव अन्य थाना स्टॉफ उपनिरीक्षक प्रदीप कंवर,सउनि अनाराम साहू, विजय साहू, ईश्वर यादव व अन्य स्टॉफ थाना डोंगरगांव के द्वारा थाना डोंगरगांव मे जनसामान्य की सभा लेकर “निजात अभियान” के तहत उपस्थित जनसामान्य लगभग 25 लोगो को नशा मुक्ति हेतू शपथ दिलाई।

जिन्होने शपथ लेकर अपने आप एवं अपने साथी को नशा से हाने वाले नुकसान के बारे मे बताकर नशा मुक्ति का रास्ता बताकर मुख्या धारा मे जुड़ने की शपथ लिया गया । थाना डोगरगांव मे थाना क्षेत्र के नशे के आदी लोगो से संपर्क कर उनके समस्यो को सुन कर निजात के तहत कांउसलिंग किया गया एवं उन्हे मुख्या धारा मे जुड़ने की राह दिखाई और लोगो द्वारा निजात अभियान की सराहना की गई एवं शपथ लिया गया कि अपने जैस अन्य साथियों को नशा से मुक्ति दिलायगें ।