
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में डोंगरगांव पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार अपने क्षेत्र में गश्त एवं पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बिक्री पर नजर रख रही थी। इसी दौरान दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम लोकनाथ बेलदार पिता बिसेलाल बेलदार (उम्र 18 वर्ष), निवासी आरी, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 40 पौवा शोले देशी शराब (कीमत ₹3,200) एवं एक होंडा एक्टिवा स्कूटी (कीमत ₹50,000) बरामद की गई। कुल ₹53,200 की सामग्री जप्त की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 345/2025 पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी एवं जप्ती की इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णा पाटले, सहायक उप निरीक्षक देवकुमार रावटे, तथा आरक्षक जीतेश साहू एवं चंद्रकांत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









































