राजनांदगांव: थाना बसंतपुर ने किया तीन फरार बदमाशों को गिरफ्तार, शहर में गैंगबाजी की आशंका को किया डिफ्यूज…

राजनांदगांव- शहर में गैंगबाजी की आंशका को थाना बसंतपुर पुलिस ने डिफ्यूज किया। थाना बसंतपुर ने तीन फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो घटना दिनांक से लगातार फरार थे।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शहर में आशीष पाण्डया और उसके साथियो का लगातार अपराध का ग्राफ बढ जा रहा था व लोगो में दहशत का माहौल बनता जा रहा था।

थाना बसंतपुर में भी विभिन्न अपराधों में इन आरोपियों की संलिप्तता प्रथम दृष्टया आयी। बढ़ते अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डी० श्रवण राजनांदगांव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागंन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर आशिर्वाद रहटगावकर के नेतृत्व में बदमाशो को त्वरित गिरफ्तार करने टीम गठित की गई।

आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे। आशीष पाण्डया कभी रायपुर तो कभी बिलासपुर लगातार जगह बदल-बदल कर रह रहा था । अन्ततः पुलिस की लगातार घेराबंदी और पीछा करने से पस्त बदमाशो को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों मे 1) आशीष पाण्डया पिता स्व0 उज्जवल पाण्डया उम्र 26 साल साकिन प्रभात नगर थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 200/2021 धारा 294, 365, 307, 201, 34 का आरोपी था। 2) बिटटू उर्फ कमरान खान पिता निरू खान उम्र 22 साल साकिन शांति नगर गली नंबर 01 चिखली, 3) उदय प्रकाश देवता पिता एच०पी० देवता उम्र 26 साल साकिन 18 एकड़ पुलिस लाईन थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव जो कि अपराध क्रमांक 321/2021 धारा 294, 323, 506, 147, 384 भादवि के आरोपीगण को थाना बसंतपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 03.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्यवाही करने का प्रयास जारी रहेगी। इस प्रकार तीन अपराधो में फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया गया ।