राजनांदगांव: थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 05 वर्ष के गुम बच्चे को सकुशल उसके परिजनो को किया सुपुर्द …

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 05 वर्ष के गुम बच्चे को सकुशल उसके परिजनो को किया सुपुर्द
परिजन द्वारा अपने नाबालिक पुत्र को पाकर हुए गदगद
परिजनो द्वारा पुलिस को दिया धन्यवाद

Advertisements

        आज दिनांक  15.09.2024  को  गौरव पथ रोड पर  एक लगभग 05 वर्ष का बच्चा रोते बिल्खते हुए  थाना बसंतपुर  पुलिस को मिलने पर   । नाबालिक बच्चे को सही सलामत थाना लाकर । थाना प्रभारी  सत्यनारायण देवागन व थाना स्टाफ द्वारा  नाबालिक बच्चे से नाम पता पुछने पर अपना नाम अयांश गावडे पिता सुरेश गावडे निवासी खडगांव बताने पर  थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा  अयांश के पिरजनो का तत्काल पतासाजी कर   ,कौरिनभाठा  निवासी उसके बुआ  श्रीमती चेतना गावडे को सुपुर्द किया गया ।   उक्त सराहनीय कार्य मे  थाना प्रभारी सत्यनाराण देवागन ,म0प्र0आर0 197 मेनका साहू, प्र0आर0 991 दीपक जायसवाल, आरक्षक 1312 प्रवीण मेश्राम, ,  प्र0आर0 592,  आर0 1527  की भुमिका सराहनीय रही ।


थाना -बसंतपुर दिनांक 15.09.2024
थाना बसंतपुर द्वारा उत्तेजित होकर शोरगुल हो हल्ला करने वाले पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही
प्रतिबंधात्म धारा 170 BNSS के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी– – 01 आलोक बंजारे पिता सुरेश बंजारे 19 वर्ष सा0 कौरिनभाठा
02 संतोष साहू पिता गैलुराम साहू 45 वर्ष कौरिनभाठा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव

ऽ आरोपी को धारा 170 BNSS के तहत गिर0 कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी
महोदय के समक्ष पेश किया गया ।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री जुआ ,सटटा पर अंकुश लगाने गणेश पर्व को मददेनजर कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है कि पेट्रोलिंग के दौरान आज दिनांक 14.09 .24 को आरोपी 01 आलोक बंजारे पिता सुरेश बंजारे 19 वर्ष सा0 कौरिेनभाठा 02 संतोष साहू पिता गैलुराम साहू 45 वर्ष कौरिनभाठा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का अपने घर के सामने उत्तेजित होकर शोरगुल हो हल्ला कर आने जाने वाले लोगो को परेशान कर रहा था बिना करारण के जिसे प्रतिबंधात्मक धारा के तहत आरोपी को अपराध की रोकथाम हेतु 170 BNSS तहत गिर0 कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष पेश गया ।