राजनांदगांव : थाना बसंतपुर क्षेत्र में सायकल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 04 नाबालिक बालक सहित 01 आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव – थाना बसंतपुर क्षेत्र में सायकल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 04 नाबालिक बालक सहित 01 आरोपी गिरफ्तार |

Advertisements

  • आटोपियों के कब्जे से कुल 09 सायकिल कीमती 42,000 /- रुपये जप्त |
  • सायकिल चोरी के मामले में थाना बसंतपुर पुलिस को मिली सफलता ।
  • आरोपी :- गोपेन्द्र बंजारे पिता नोहर दास बंजारे उम्र 35 साल निवासी नंदई चौक कोठारपाटा वार्ड नंबर 48 थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
  • शहर के आम नागरिको से अपील की जाती है कि जिनकी भी सायकिल चोरी हुई है
  • थाना बसंतपुर में आकर अपनी सायकिल पहचान कर आवश्यक कार्यवाही कराने में सहयोग करें।