राजनांदगांव : थाना मानपुर, थाना छुरिया, तथा ओपी मोहारा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान निजात के तहत अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को किया जागरूक…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में दिनांक 02/03/2022 को थाना मानपुर निरीक्षक लक्ष्मण केवट के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग व निजात अभियान के सम्बंध में ग्राम जबकसा में चल रहे रामायण प्रतियोगिता में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधन करते हुए निजात अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगो को नशीला पदार्थ उपयोग न करने के लिए जागरुक किया गया।

Advertisements

व कोई भी नशीला पदार्थ उपयोग करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को सहयोग करने आग्रह किया गया और साथ ही साइबर क्राइम,एटीएम फ्रॉड, गुड टच बेड टच, यातायात की जानकारी देकर फ्रॉड करने की बात, विधिक जानकारी ,के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया, बालिकाओं को अपने मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप्प डाउनलोड करने व उसके उपयोग के बारे में समझाया गया।

उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना किया। कार्यक्रम में मोहला मानपुर विधायक व संसदीय सचिव, जनपद अध्यक्ष मानपुर, विधायक प्रतिनिधि , ग्राम जबकसा सरपंच, सचिव , ग्राम के सम्मानित सदस्य व अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार पुलिस थाना छुरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बैरागीभेड़ी में स्थानीय ग्रामीणों की मीटिंग लेकर जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ’निजात अभियान’ के उद्देश्य के बारे में बताकर , गांजा, नशीले पदार्थ , ड्रग्स, से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को साइबर क्राइम,यातायात नियमों का पालन करने , महिला एवम बच्चो संबधित अपराधो, पॉक्सो एक्ट,के बारे जानकारी देते हुए,सजग रहने हिदायत दिया गया।ग्रामीणों द्वारा निजात अभियान को समर्थन देते हुए नशीले पदार्थों से दूर रहने संकल्प लिया।

ओपी मोहारा पुलिस द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम ढारा सलोनी में उपस्थित सभी क्रिकेटर और ग्रामीणों को निजात अभियान के उद्देश्य के बारे में बतात हुए अभियान को सफल बनाने सहयोग करने अपील किया गया। इस दौरान करीबन 500 ग्रामीण और खिलाड़ी उपस्थित रहे।