राजनांदगांव : थाना मानपुर पुलिस के द्वारा पशु तस्करी करतें दो लोगों को किया गिरफ्तार…

-अवैध रूप से कत्लखाना लें जातें 26 नग मवेशियों को जप्त कर भेजा गौशाला

Advertisements

राजनांदगांव – थाना मानपुर पुलिस के द्वारा पशु तस्करी करतें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे पशु तस्करी अभियान के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में थाना मानपुर में एक बड़ी कार्यवाही की गई।

आज दिनांक 23/3/22 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक ट्रक क्रमांक AP 22 W 2466 मे मवेशी भरकर अवैध रूप से छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र कत्ल खाना ले जा रहे हैं इस सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ शिवलोक मंदिर के सामने मेन रोड मानपुर में खडगांव की ओर से आ रही वाहनों को चेक कर रहे थे करीब 4 बजे ट्रक AP 22 W 2266 रोक कर चेक किया । ट्रक में ड्रायवर , खलासी मिले और पीछे डाला मे कमजोर व असहाय गाय 12 नग , बछड़ा 02 नग , बछिया 12 नग कुल 26 नग मवेशी भरा हुआ था । मवेशी एक दूसरे से टकरा रहे थे । बिना दाना पानी के छत्तीसगढ़ राज्य से कुरता पूर्वक मवेशी को ठूस ठूस कर भरकर क त्ल खाना महाराष्ट्र की ओर बिना परमिट के परिवहन कर ले जा रहे थे ।

आरोपी चालक बालाजी , खलासी मोह ० असलम को वाहन तथा मवेशी के संबंध मे पुछताछ कर दस्तावेज पेश करने को कहा जो कोई वैध कागजात नही होना बताये । तथा उक्त मवेशी को कत्ल खाना महाराष्ट्र ले जाना बताये । तब जाकर आरोपी चालक के कब्जे से एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक AP 22 W 2466 तथा 26 नग विभिन्न प्रकार मवेशी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी बालाजी पिता गुरुनाथ उम्र 24 साल पता 1/138 आलन्डी बिटर कार्नाटक , 2. मोह ) असलम पिता मोह ) वकील उम्र 27 साल पता पाटीपुरा सुल्तान पान सेन्टर के आगे थाना खोलापुरी गेट , जिला अमरावती महाराष्ट्र को मौके पर ही हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में स उ नि कार्तिक चंद्रवंशी, प्र.आर हेमू सूर्यवंशी, आर. वृंदा प्रसाद पाटिल, आर .ओम प्रकाश, आर. दानु उसारे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।