राजनांदगांव । दो लोगों से जमीन की अवैध प्लाटिंग कर बिक्री का सौदा कर 22 लाख 50 हजार और 4 लाख 50 हजार की रकम लेकर धोखाधड़ी करने के मामले की जांच पड़ताल करते पुलिसाने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी सुमन सिंह चौहान 52 वर्ष निवासी आठवीं बटालियन ने 20 जून को थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजेश यादव द्वारा रेवाड़ीह में उसे प्लाट दिखाया, जिसे अपना प्लाट होना बताकर उसका प्लाटिंग किया हुआ कम्प्यूटर से बनाया नक्शा दिखाया, जमीन को भी दिखाया। प्लाटिंग किया हुआ नक्शा में 50,39,39 लिखा था।
उसी प्लाट का नंबर 23,24,25 क्षेत्रफल क्रमशः 1575 वर्ग फुट 12 28 वर्ग फुट कुल 4031 वर्ग फुट होना बताया। उसके दो-चार दिन बाद ग्राम रेवाडीह जाकर वहां विक्रेता राजेश कुमार यादव मिले, जहां तीनों प्लांट का सौदा 22 लाख 50000 रुपए में तय किया।
रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करता रहा
तय अनुसार 13 जनवरी 2020 को ग्राम रेवाड़ीह में प्रार्थी द्वारा विक्रेता राजेश यादव को बात और बयाना उसके घर आठवीं बटालियन में 7,00000 और एक 50 के स्टाम्प पेपर में इकरारनामा कराना व अलग-अलग समय में प्रार्थी द्वारा कुल 22 लाख 50000 आरोपी को देना बताएं। आरोपी द्वारा प्लाटिंग का कम्प्यूटर से बनाया हूं। नक्शा दिखाकर प्लाट दिखाकर नगद एवं चेक के माध्यम से कुल 22 लाख 50000 प्राप्त कर रजिस्ट्री नहीं करना और लगातार टाल-मटोल कर रहा है, जब प्रार्थी उक्त सौदा भूमि के बारे में पता किया तो पता चला कि वह भूमि बिक चुकी थी।
राजेश यादव द्वारा दूसरे की जमीन को अपना होना बताकर उसके साथ सौदा कर छल कर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर थाना में धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार अन्य प्रार्थी राहुल चंद्रवंशी निवासी अमलीडीह रायपुर के साथ भी इसी प्रकार का ठगी कर चार लाख 50000 रुपए लेकर जमीन का रजिस्ट्री नहीं कर छलपूर्वक कपट से प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर इकरारनामा देकर लगातार फरार था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी राजेश यादव के विरुद्ध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 अगस्त को ममता नगर में किसी पहचान वाले के घर होने की सूचना मिलने पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी राजेश यादव 46 वर्ष निवासी ग्राम रेवाड़ीह से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया।
जिसमें बताया कि प्रार्थियों से लिए गए जमीन बिक्री इकरारनामा में बताएं 22,50,000 एवं 4,50,000 कुल रकम 27 लाख रुपए को अपने निजी कार्यों में खर्च कर चुका है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरत्न कश्यप, उनि गीतांजलि सिन्हा, हृदयशंकर पटेल, आरक्षक राजकुमार बंजारा, राकेश ध्रुव, कमलकिशोर यादव की सराहनीय भूमिका रही।