राजनांदगांव : दक्षिण अफ्रीका से आए विशेषज्ञ ने पटरी पार के हॉकी खिलाड़ियों को दिए खेल प्रबंधन के आधुनिक टिप्स…

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यशाला में खिलाड़ियों को करियर, ब्रांडिंग, स्पॉन्सरशिप और साइंटिफिक ट्रेनिंग की दी गई जानकारी

Advertisements

राजनांदगांव। पटरी पार क्षेत्र के उभरते हॉकी खिलाड़ियों को वैश्विक खेल दृष्टिकोण से अवगत कराने हेतु रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका से आए प्रसिद्ध मैनेजमेंट विशेषज्ञ आशुतोष झा ने खिलाड़ियों को खेल प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों की जानकारी दी।


इस कार्यशाला में खिलाड़ियों को न केवल खेल प्रदर्शन को निखारने बल्कि करियर प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन, ब्रांडिंग, स्पोर्ट्स ऑफिशियल करियर गाइडेंस, वैज्ञानिक प्रशिक्षण और प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यावहारिक टिप्स दिए गए।


विशेषज्ञ आशुतोष झा ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा, “आपका खेल जितना मजबूत है, उतना ही ज़रूरी है कि आप अपने करियर को एक प्रोफेशनल की तरह मैनेज करें। सही मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और समय प्रबंधन आपके सफर को आसान बना सकते हैं।”
खिलाड़ियों ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी जिज्ञासाएँ भी खुलकर रखीं।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एन आई एस हॉकी कोच मृणाल चौबे ने कार्यशाला के विशेषज्ञ को चीखली स्कूल मैदान में चल रहे खेल, शिक्षा और अनुशासन आधारित जनजागरूकता अभियान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से अब तक 250 से अधिक बच्चों को हॉकी मैदान से जोड़ा गया है।
विशेषज्ञ आशुतोष झा द्वारा खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक एवं बॉल भी वितरित किए गए।


वरिष्ठ पार्षद श्री सुनील साहू ने कहा,
“इस तरह की कार्यशालाएं खिलाड़ियों की सोच का दायरा बढ़ाती हैं। केवल खेलना ही नहीं, खेल से जुड़े हर पहलू को समझना आज की ज़रूरत है।”
कैलाश धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष खुमान वर्मा ने इसे रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा युवा प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय दृष्टिकोण से परिचित कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया।

इस अवसर पर समाजसेवी ललित नायडू, कैलाश धाम मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश डेकाटे, राजेश साहू, संदीप यादव, भागवत निषाद, आशुतोष लारिया, निकेश रामटेके, चंदा साहू, संतोष राजपूत, खिलेश्वर सिन्हा, रामदास यादव, सहित अनेक खिलाड़ियों के पालकगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।