राजनांदगाँव । झीरम घाटी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राजनांदगांव के पूर्व विधायक शहीद उदय मुदलियार एवं शहीद अलानूर भिंडसरा की पुण्यतिथि पर राजनांदगांव दक्षिण ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुरभेज सिंग माखीजा द्वारा उनकी प्रतिमा में माल्र्यापण किया गया।
Advertisements

साथ ही जितेन्द्र मुदलियार , शाहिद भिंडसरा एवं युंका राष्ट्रीय अध्यक्ष (एस एम टी) नितिन बत्रा के द्वारा जरूरत मंदो को राशन किट वितरित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रिंस कंग, पवन राजपूत, अमित रोशन, प्रशांत, विमल, स्वप्निल एवं अन्य युवा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।