राजनांदगांव : दहेज कम लाने के नाम पर सास ,ससुर ,पति व देवर द्वारा प्रताड़ित करने के चलते महिला ने की आत्महत्या….

राजनांदगांव दहेज कम लाने के नाम पर 1 वर्ष से प्रताड़ित रहने वाली विवाहिता द्वारा आत्महत्या के बाद पुलिस ने परिवार के 4 लोगों को अपनी हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Advertisements


पुलिस चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरला में 13 जून की दरमियानी रात्रि मृतिका देविका साहू पति कैलाश साहू 30 वर्ष ने अपनी ससुराल में घर अंदर कमरे के सजजे में लोहे के हुक से अपने गमछे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना नवविवाहिता होने से इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी गई। देविका साहू के परिजन माता-पिता आदि लोगों का कथन लिया गया।

जांच में मृतिका देविका साहू के ससुर ज्ञानेश्वर साहू ,सास सुहागा बाई ,पति कैलाश हुआ देवर नीतिश साहू के द्वारा मृतिका देविका साहू को दहेज कम लाने के बाद लगभग 1 वर्षों से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी कारण फांसी लगा ली। ससुर ज्ञानेश्वर साहू सास सुहागा बाई, पति कैलाश साहू व देवर ने नितीश साहू के विरुद्ध धारा 304 बी ,34 भांदवी का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु भेजा गया।