राजनांदगांव : दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार…

राजनांदगांव – दहेज की मांग कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से परेशान करने वाले आरोपीगण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| दहेज में फ्रिज, टीवी, स्कूटी नहीं लाने की बात को लेकर आरोपीगण द्वारा मृतिका दीपिका साहू प्रताडित किया जाता था।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ( मृतिका) दीपिका साहू की शादी जून 2020 में रेंगाकठेरा निवासी अक्षय साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी, शादी के बाद से ही पति अक्षय साहू, सास भगवती साहू, ससुर फिरतू राम साहू द्वारा शादी में दहेज नहीं लाये हो मायके से फिज, टीवी, स्कूटी ला कहकर हमेशा लडाई झगडा कर मारपीट करते थे, जिनसे परेशान होकर (मृतिका) दीपिका साहू अपने ससुराल ग्राम रेगाकठेरा में दिनांक 02/11/2021 प्रातः मिट्टी तेल को अपने शरीर में स्वयं डालकर माचिस से आग लगा ली।

कालडा बर्न एंव प्लास्टिक सर्जरी सेंटर रायपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 03/11/2021 को प्रातः मृत्यु हो गयी बिना नंबरी मर्ग डायरी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से प्राप्त होने पर मर्ग डायरी का अवलोकन किया गया एंव नवविवाहिता का आग लगाकर आत्महत्या करना संदेहास्पद लगने पर निरीक्षक शिव चन्द्रा थाना प्रभारी डोगरगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल को मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी वरिष्ठ अधिकारियों के आवश्यक मार्ग दर्शन पर तत्काल मृतिका के माता-पिता से सम्पर्क कर पूछताछ किया गया है।

जिन्होंने बताया की शादी के बाद से ससुराल वाले पुत्री को शादी में दहेज नही लाये हो जा अपने मायके से दहेज में फिज, टीवी, स्कूटी ला कहकर परेशान करने की बात पुत्री द्वारा फोन कर बताते थे। जांच पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने एंव अपराध करना कबूल किये है। आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 738 / 2021 धारा 304 (बी). 34 भादवि पंजीबध्द कर दिनांक 20/12/2021 को विधिवत गिरफ्तार न्यायालय डोंगरगढ़ पेश कर उप जेल डोंगरगढ़ एवं जिला जेल दुर्ग में दाखिल किया गया।

आरोपीगण –

1-अक्षय साहू पिता फिरतू राम साहू उम्र 27 साल

2-फिरतू राम साहू पिता दूबुल राम साहू उम्र 52 साल

3- भगवती साहू पति फिरतू राम साहू उम्र 48 साल सभी साकिनान रेगाकटेरा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)।