राजनांदगांव : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगा ली थी फांसी, आरोपी पति एवं सास-ससुर को किया गया गिरफ्तार…

राजनांदगांव – दिनांक 26.06.2021 के रात्रि मृतिका गुनेश्वरी यादव अपने घर में फांसी लगा ली थी जिसे गगन यादव फांसी से उतार कर जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया था डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर मृतिका गुनेश्वरी यादव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छ0ग0 में ईलाज करवाये जिसका ईलाज दौरान दिनांक 01.07.2021 को मृत्यु हो गया, जिस पर थाना आमानाका रायपुर में 0/88/2021 धारा 174 जा०फौ0 का मर्ग कायम कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया, मर्ग सदर की डायरी असल नंबरी हेतु थाना आमानाका रायपुर से दिनांक 21.08.201 को प्राप्त होने पर पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगांव में मर्ग क्र० 75/2021 धारा 174 जाoफौ० कायम कर जाँच कार्यवाही में लिया गया।

Advertisements

मर्ग जांच में मृतिका नवविवाहिता होने से संज्ञान लेते हुए एवं मामले की जानकारी तत्काल दुरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव चौकी चिखली प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में मृतिका के माता-पिता बहन से पुछताछ पर बताये कि उसकी लड़की के शादी वर्ष 2017 को सामाजिक रिति रिवाज से हुई थी मृतिका का तीन वर्ष का एक लड़की भी है।

मृतिका के माता पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष वाले दहेज में कुछ नहीं लाये हो, अपने माँ बास से पैसा मांग कर लाओं कहकर लड़ाई झगडा एवं मारपीट कर प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर मृतिका दिनांक 26.06.2021 के रात्रि अपने घर में फांसी लगा ली थी सम्पूर्ण जांच पर मामला नवविवाहिता के दहेज हत्या का पाये जाने पर आरोपीगणों गगन यादव पिता बसंत यादव, ससुर बसंत यादव पिता प्रेमलाल यादव, सास संयंत्री यादव सभी निवासी गौरीनगर राजनांदगांव के विरूद्ध अपराध धारा 304-बी, 34 भादवि का साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को आज दिनांक गिर0 कर माननीय न्यायालय में पेश कर अरोपीयों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जिला जेल राजनांदगांव एवं महिला आरोपी को केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।