राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय कॉलेज में आज से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके लिए पहली प्रावीण्य सूची जारी कर दी गई है। बता दे कि दिग्विजय महाविद्यालय के सत्र 2021-22 में स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश हेतु 20 अगस्त तक प्राप्त आन लाइन आवेदनों के आधार पर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रथम मेरिट सूची जारी की गई जिसे महाविद्यालय के वेबसाइट पर तथा कालेज के सूचना फलक पर देखा जा सकता है।
सूची जारी होने के साथ ही कालेज में प्रवेश के लिए मारामारी शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार सभी संकायों में 90 फीसदी से कम अंक वालों को स्थान नहीं मिला है। इसके कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर निराशा देखी जा रही है।
दो हजार आनलाइन आवेदन-
ज्ञात हो कि इस वर्ष जिले में बारहवी बोर्ड के नतीजे शत प्रतिशत रहे। अधिकांश विद्यार्थियों को 80-90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है। दिग्विजय महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश का सिलसिला शुरू हो गया है। दिग्विजय महाविद्यालय में चारो संकाय कला संकाय, विज्ञान, वाणिज्य व कम्प्यूटर में लगभग 15 सौ सीटे है। इनमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के 2 हजार आन लाइन आवेदन आए है।
महाविद्यालय द्वारा जारी की गई सूची में अनारक्षित और आरक्षित सभी वर्गों में प्राय: 90 प्रतिशत से अधिक अंक वालों को ही प्रवेश मिला है। सामान्य और ओबीसी वर्ग में सीटों के लिए मारामारा है। इन वर्गों में कट आफ 92 प्रतिशत से अधिक गया है। जिन अभ्यार्थियों का सूची में नाम है। उनमें खुशी देखी जा रही है वही जिनका नाम नहीं आया है अब अगली सूची से उम्मीद कर रहे है। इसी तरह की स्पर्धा अन्य महाविद्यालयों में भी देखी जा रही है।
दिग्विजय महाविद्यालय में चोरों संकायों में लगभग 15 सौ सीटे है जिनमें से वाणिज्य संकाय में 400 सीटे है। सामान्य श्रेणी का कट आफ 92.4 प्रतिशत ओबीसी के लिए 91.6 एस.सी. के लिए 86.4, और एसटी के लिए 82.2 प्रतिशत है। गणित ग्रुप में 300 सीटे है जिनके लिए कट आफ सामान्य वर्ग में 92.5 ओबीसी के लिए 94.6, एससी के लिए 91.8 प्रतिशत एवं एसटी के लिए 90.4 प्रतिशत है। इसी तरह कम्प्यूटर सांईस मेें 40 सीटो के लिए सामान्य वर्ग में कटआफ 95.6, ओबीसी के लिए 95.2, एस.सी. के लिए 95.2 एसटी के लिए 90.4 प्रतिशत रहे। सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा गणित कम्प्यूटर व वाणिज्य संकाय में देखी जा रही है।
27 तक शुल्क जमा होंगे–
बता दे कि प्रथम सूची में जिन विद्यार्थियों के नाम सम्मिलित है उन्हें 27 अगस्त तक 11 से 2 बजे के बीच महाविद्यालय में अपने समस्त मूल दस्तावेज लाकर सत्यापन कराने होंगे। तत्पश्चात प्रवेश हेतु पात्र पाये जाने पर शुक्ल जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में सभी संकाय हेतु अलग-अलग कांउटर बनाए गये है।
कालेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कक्ष क्रमांक ए/2 में, बी.कॉम के विद्यार्थी वाणिज्य विभाग में, बीएससी बायो के विद्यार्थी प्राणी शास्त्र विभाग में बीएससी गणित कम्प्यूटर सांईस के विद्यार्थी गणित विभाग में बीसीए कम्प्यूटर सांईस विभाग में तथा डीसीए एवं टैली के विद्याथी कक्ष क्रांक ए/7 में जाकर अपना दस्तावेज सत्यापन कराने के उपरांत शुल्क जमा कर सकते है। अंतिम तिथि 27 अगस्त के पश्चात प्रथम प्रवेश सूची के विद्यार्थियों के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। उपरोक्त संकायों के सीट खाली रहने पर अथवा एडमीशन नहीं लिए जाने पर दूसरी सूची जारी होगी।
Source- dainikdawa.com