राजनांदगांव : दिग्विजय कॉलेज में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…


राजनांदगांव – शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में 7 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास” ।

Advertisements

इस प्रतियोगिता में 9 ब्लॉक के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिए थे सभी प्रतिभागियों द्वारा इस विषय पर उत्साह पूर्वक अपना विचार रखा गया। भाषण प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय के विनोद टेम्बुकर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,खैरागढ़ विश्व विद्यालय से आशुतोष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान छुईखदान के स्वयंसेवक को प्राप्त हुआ।

यह संपूर्ण कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय देवांगन प्रोफेसर नूतन देवांगन तथा नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी सौरभ निषाद के निर्देशन में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ स्वयंसेवक टोमेंद्र साहू, थान सिंह साहू, विनोद टेम्बुकर, भागवत वर्मा, लोकेश्वर तथा 45 स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण भूमिका रही।