राजनांदगांव: दिग्विजय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक दिनेश्वर साहू का ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के लिए चयन…

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक दिनेश्वर साहू ने महाविद्यालय, जिले और राज्य को गौरवान्वित किया है। दिनेश्वर साहू का विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए चयन हुआ, जिसमें उन्होंने चार चरणों को सफलतापूर्वक पार कर अपनी जगह बनाई। यह इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण है।

Advertisements

यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 9 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस दौरान दिनेश्वर साहू को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर अपने विचार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करने अथवा उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। उनका विषय “विकसित भारत के लिए लोकतंत्र एवं सरकार में युवा” रहा, जिसका उद्देश्य युवाओं की सहभागिता के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत करना है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय सप्तर्षि एवं प्रोफेसर करुणा रावटे सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने दिनेश्वर साहू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


दिनेश्वर साहू वर्तमान में एम.ए. इतिहास प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता श्री बालाराम साहू एवं माता श्रीमती पलटीन हैं। उनका मूल निवास इंदिरा नगर, राजनांदगांव है। दिनेश्वर साहू ने अपनी इस सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय सप्तर्षि, प्रोफेसर करुणा रावटे तथा वरिष्ठ स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।