राजनांदगांव: दिन भर चला प्रतिमाओं को ले जाने का क्रम, जगह जगह विराजे विघ्नहर्ता…

राजनांदगांव- शहर सहित इलाके में गणेश उत्सव की धूम रही शहर में बारिश के बाद भी गणेश उत्सव की शुरुआत का उत्साह कम नहीं हुआ और जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की विधि विधान से स्थापना की गई शहर के प्रमुख इलाकों में शुक्रवार को सुबह से गणेश प्रतिमाएं ले जाने का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा प्रमुख चौक चौराहों के अलावा घरों में भी गणेश की स्थापना दिन भर चलती रही।

Advertisements

प्रशासन ने गणेश उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी कर सभी से इसका पालन करने निर्देश दिए हैं। बताया गया कि पंडालों में शासन के गाइडलाइन के हिसाब से ही तैयारियां की गई है ताकि कोई परेशानी ना हो इसके अलावा नगर पालिका द्वारा भी मुनादी कर सार्वजनिक जगहों पंडालों में विराजने वाले गणेश प्रतिमाओं के स्थापना से लेकर गणेश उत्सव के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव पर्व पर शहर में फिलहाल कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।