राजनांदगांव : दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चेम्पियन में नगर के विद्यार्थियो को पदक जीत पर महापौर हेमा देशमुख ने दी बधाई…

राजनंादगांव 22 अगस्त। न्यू दिल्ली के ताल करोटरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 17वीं ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कम इंटरनेशनल कराटे चेम्पियन शीप मे नगर के विद्यार्थी आदविका दुबे, आराध्य दुबे एवं डार्विन साहू को क्रमशः स्वर्ण, रजत तथा कास्य पदक जीतने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisements

बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कराटे में दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल काराटे चेम्पियन शीप जिसमें 2 हजार 5 सौ खिलाडियों ने भाग लिया था

उसमें अपना परचम लहराते हुये सब जुनियर बालिका वर्ग में आदविका दुबे ने स्वर्ण पदक, बालक सब जुनियर वर्ग मंे आराध्य दुबे ने रजत पदक एवं डार्विन साहू ने कास्य पदक प्राप्त कर संस्कारधानी का नाम रोशन किया है।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि पदक जीत कर इन्होंने छत्तीसगढ़ सहित संस्कारधानी का नाम रोशन किया है, वह आगे भी ये इसी प्रकार मेहनतकर उचाईयों मंे पहुॅचेगे। उन्होंने कहा कि ये तीनों खिलाडी इसी प्रकार खेल का प्रदर्शन कर अपने स्कूल सहित शहर व प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन करे यही भगवान से प्रार्थना करते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।