राजनांदगांव-देश मे तेजी से बढ रही महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस, कृषि कानून, बेलगाम बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी वी श्रीनिवास प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस, विधानसभा, ब्लॉक, के सभी पदाधिकारी एवं लगभग 88 कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर के साथ दिल्ली में सांसद भवन की ओर चढ़ाई की है जहां एक ओर सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक रोका और कई कार्यकर्ताओं को रेलवे-स्टेशन से और होटल में रह रहे कार्यकर्ताओ को भी बंधक बनाकर उनको संसद भवन घेराव में पहुंचने पर रोकने का कार्य दिल्ली पुलिस के द्वारा किया गया।
जहां सभी युवा संसद भवन घेरने के लिए 1 दिन पूर्व से ही दिल्ली में अपना डेरा डाले हुए थे छत्तीसगढ़ के सभी जिले से हजारों की संख्या में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी के साथ युवा केंद्र में बैठक कर तानाशाही सरकार को जगाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे जो आम जनता की, किसानों की, युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है बेलगाम बढ़ती महंगाई को रोक पाने में केंद्र की सरकार फेल होती हुई नजर आ रही है जिसके खिलाफ हम सभी युवा साथी संसद भवन घेराव के लिए पहुंचे थे लेकिन रास्ते में ही युवाओं को रोक दिया गया इस पर हम युवा कांग्रेस के साथी शांत बैठने वाले नही है हम डर कर भी बैठने वाले नहीं हैं चाहे आप हमें रोकने की जितनी भी कोशिश कर ले पीछे हटने वाले नहीं हैं
हम आम जनता की लड़ाई मे पूर्ण सहभागीता भी पूरी मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं जहा संसद के मानसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हुए हैं इन सब का नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है जन सलाहकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है लेकिन मोदी सरकार अपने एजेंडो पर चलकर संसद को बाधित किए हुए हैं ताकि जवाबदेही से बचा जा सके ।
संसद भवन के घेराव में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, राहुल वैष्णव,जिला महासचिव मुकेश निर्मल, जिला सचिव राजेंद्र मंडावी, अजय राजपूत, रमाकांत साहू,विधानसभा अध्यक्ष डोगरगढ़ सौरभ वैष्णव,विधानसभा अध्यक्ष मोहला-मानपुर नितिन लोन्हारे,खुज्जी विधानसभा अध्यक्ष धमेंद्र साहू,डोगरगांव विधानसभा अध्यक्ष सद्दाम खत्री,ब्लॉक अध्यक्ष उमेन्द्र वर्मा,करण बोगा,शोहेल शेख,युवा नेता ऐश्वर्या साहू,विक्की छत्री,गौतम वर्मा, दिपेंद्र भाई,प्रकाश डाकरे,ललित साहू तमेश्वर वर्मा, महेन्द्र सिन्हा,नवनीत राजपूत, अमन दुबे,गंभीर साहू,दया साहू,राजेश शान,अरिफ खांन के साथ जिले के युवा कांग्रेसी उपस्थिति थे