राजनांदगांव : दिव्यांगजनों के आंकलन व प्रमाणीकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन…

दिव्यांगजन शिविर में उपस्थित होकर बनवा सकते हैं विशिष्ट पहचान पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र
राजनांदगांव 25 मई 2022। समाज कल्याण विभाग द्वारा आजादी से अंत्योदय तक अभियान के अंतर्गत 30 मई 2022 से 20 जून 2022 तक सुबह 10 बजे से जनपद पंचायत के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिन दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका पंजीयन किया जाएगा। दिव्यांगजन चिकित्सा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति, माता का नाम व दिव्यांगता दर्शित पासपोर्ट साईज एक फोटोग्राफ के साथ शिविर में सरपंच व सचिव के माध्यम से अपने निकटतम शिविर में उपस्थित होकर अपना विशिष्ट पहचान पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

Advertisements


जनपद पंचायत मानपुर में 30 मई 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र औंधी पंचायत भवन एवं 31 मई 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खडग़ांव पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत मोहला में 1 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटाटोला पंचायत भवन एवं 4 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजटोला पंचायत भवन, जनपद पंचायत छुरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेंदाटोला पंचायत भवन एवं 7 जनू 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा पंचायत भवन,

जनपद पंचायत खैरागढ़ में 8 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब अतरिया पंचायत भवन एवं 11 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुढ़ीपार पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत डोंगरगांव में 13 जून 2022 को जनपद पंचायत भवन, जनपद पंचायत छुईखदान में 15 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गण्डई पंचायत भवन एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में 20 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।