राजनांदगांव : दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर 22 जनवरी से 1 फरवरी तक…

राजनांदगांव 18 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा के तहत विकासखंडों में 22 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत डोंगरगढ़ विकासखंड में 22 जनवरी, छुरिया विकासखंड में 25 जनवरी, डोंगरगांव विकासखंड में 29 जनवरी तथा 1 फरवरी को राजनांदगांव विकासखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए आकलन शिविर का किया गया है।

Advertisements

शिविर में दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, नवीनीकरण, यूडीआईडी, उपकरण हेतु चिन्हांकन किया जाएगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय समेकित केन्द्र राजनांदगांव के विशेषज्ञों द्वारा श्रवण बाधित बच्चों के आडियामेट्री परीक्षण एवं बौद्धिक मंदबुद्धि बच्चों का परीक्षण किया जाएगा।