राजनांदगांव : दुकान किराया जमा कर सील बंदी की कार्यवाही से बचने आयुक्त ने की अपील…

हाट बााजार व्यावसायिक परिसर के दो दुकानदारों ने बकाया राशि 2 लाख 58 हजार
निगम कोष में किये जमा

Advertisements

राजनांदगांव 22 अगस्त। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में सत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने राजस्व अमला को कडाई से राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये है। उनके द्वारा समीक्षा बैठक में शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने निर्देशित किया गया है,

इसके लिये उन्होंने राजस्व कार्यालय के अलावा प्रतिदिन घर घर जाकर वसूली करने के भी निर्देश दिये है। राजस्व वसूली के लिये बड़े बकायदार का नाम प्रकाशित किया गया है, साथ ही लंबे समय से अनुबंध व दुकान किराया नही देने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस उपरांत हाट बाजार व्यावसायिक परिसर के दों दुकानदारों ने अपना बकाया राशि 2 लाख 58 हजार रूपये निगम कोष में जमा किये है।


नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि राजस्व अमला को सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर एवं दुकान किराया की नियमित रूप से वसूली करने के निर्देश दिये है इसके लिये उपायुक्त श्री मोबिन अली को भी वसूली की प्रतिदिन जानकारी लेने निर्देशित किया गया है।

श्री मोबिन अली द्वारा समय समय पर राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर शासन द्वारा प्रतिमाह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली की समीक्षा की जा रही है। इसी कडी में बडे बकायादारों को नोटिस देकर उनका नाम समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है।

इसके पश्चात भी करों का भुगतान नहीं करने पर नल कनेक्शन विच्छेदन एवं कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार लंबे समय से दुकानों का किराया जमा नहीं करने वाले तथा अनुबंध नहीं कराने वाले दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गया है।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि निगम स्वामित्व की विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित व्यावसायिक परिसर जिनकी विधिवत नीलामी की गयी है वहा के दुकानदारों द्वारा किश्त की राशि जमा नही करने तथा अनुबंध नही कराने पर उन्हें समझाईस देकर नोटिस जारी किया गया है।

इसी प्रकार लंबे समय से दुकानों का किराया जमा नही करने वालें दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस की कडी में हाट बाजार व्यावसायिक परिसर के 20 दुकानदारों में जिन्होंने अनुबंध नही कराया है, उन्हें अनुबंध कराने तथा जिनके द्वारा किराया जमा नही ंकिया गया है उन्हें किराया जमा करने नोटिस जारी किया गया था,

नोटिस उपरांत दो दुकानदारों द्वारा क्रमशः 1 लाख 48 हजार व 1 लाख 10 हजार रूपये दुकान किराया निगम कोष में जमा कराया गया है, शेष दुकानदारों को भी दुकान किराया जमा करने समझाईस दी गयी है, जमा नही करने पर दुकाने सील करने की कार्यवाही की जावेगी।


आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि वे आबंटित दुकान का अनुबंध निस्पादित करावे तथा दुकानों का किराया जमा करे, जमा नही करने की स्थिति में दुकाने निरस्त एवं सील करने की कार्यवाही की जावेगी।

उन्होंने निगम सीमाक्षेत्रान्तर्गत निवासरत भवन एवं भूमि स्वामियों तथा निगम स्वामित्व के दुकानों के किराएदारों से अपने स्वामित्व की भवन व भूमियों के संपत्तिकर,समेकितकर एवं जलकर की सम्पूर्ण बकाया राशि तथा निगम स्वामित्व की दुकानों का सम्पूर्ण बकाया किराये का भुगतान करने की अपील की है।