राजनांदगांव : दुकान से 60 हजार नगदी मोबाइल सहित एक लाख की समान चोरी….


राजनांदगांव – लॉकडाउन के दौरान शहर के कन्हारपुरी वार्ड में घर में संचालित दुकान से 60 हजार नगदी मोबाइल सहित करीब 1लाख के अन्य सामान चोरी हो होने का मामला सामने आया है ।अब शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्हारपुरी निवासी अजय साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुराना घर में जनरल स्टोर है जिसमें मोबाइल बिक्री एवं पुराना मोबाइल के रिपेयर का काम करता है ।

Advertisements

10 अप्रैल को लॉक डाउन होने के कारण दुकान में ताला लगाकर बंद किया था 14 अप्रैल को रात को वह दिया जलाने दुकान पहुंचा इस दौरान दुकान का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे 60 हजार नगदी रकम 10 नग आईटेल कंपनी का नया मोबाइल एवं माइक्रोमैक्स कंपनी का कीमत 18000 रूपयों का मोबाइल , दो नग हाथ घड़ी कीमत लगभग ₹500, रंगीन चश्मा कीमत लगभग ₹400 कीमती 98,900 रुपए को कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।