राजनांदगांव पुलिस अभिरक्षा मे पेशी के लिए लाए 376 के आरोपी ने राजनांदगांव न्यायालय परिसर से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने तत्परता से पकड लिया है ।
राजनांदगांव जिला जेल से कोर्ट मे पेशी कराने लाए आरोपियो मे से एक आरोपी ने पुलिस से हाथ छुडाकर भाग गया और एक हांटल मे जाकर छुपा रहा जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड लिया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि जिला जेल से आरोपियो को पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा मे लाया गया था ।पेशी के बाद वापस जेल ले जाने के लिए जब आरोपियो को एकत्र किया जा रहा था इसी दौरान बलात्कार का आरोपी अजय भूआर्य पुलिस जवान का हाथ मडोडकर भाग गया और एक हांटल मे जाकर छुपा बैठा रहा जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकडने मे सफलता पाई है ।
आरोपी अजय भुआर्य मोहला के डबरी पारा का निवासी है ।जिस पर डोगरगांव थाना मे 376 का मामला दर्ज है ।