राजनांदगांव : देर शाम से हो रही बे मौसम बारिश ने जन जीवन को आसमान्य ,धान खरीदी केन्द्रो मे पानी भरने से भीगा धान…

राजनांदगांव जिले मे कल देर शाम से हो रही बे मौसम बारिश ने जन जीवन को आसमान्य कर दिया है ।बारिश ने जहां ठुठरन बढा दी है वही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रो मे पानी भरने से धान भीग गया है धान भीगने से अंकूरण की संभावना बनी हुई है  इधर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मौसम परिवर्तन के चलते समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रो मे धान के बचाव के लिए कैप कव्हर लगाने के निर्देश अधिकारी को दिये है । छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है ।

Advertisements

इसी तारतम्य मे राजनांदगांव जिले मे धान खरीदी की जा रही है जिले मे अभी तक एक लाख 10 हजार किसानो से 42 लाख  क्विटल धान की खरीदी की जा चुकी है । कलेक्टर ने बताया कि अचानक मौसम में हुए परिवर्तन और बारिश के चलते सभी धान खरीदी केंद्रों में कैप कव्हर की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा दी गई थी और अब अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी खरीदी केंद्रों में कैप कव्हर पूरी तरह से ढक कर रखें ताकि धान की सुरक्षित रह सके। सहकारी केन्द्रीय बैक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश के चलते धान खरीदी बाधित हो रही है बारिश के कारण दो दिनो तक प्रभावित केन्द्रो मे दो दिनो तक धान खरीदी बंद की गई है ।