![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/1001107450.jpg)
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है आगामी दिवस पर चुनाव संपन्न होना है। राजनांदगांव में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के हाई कमान ने निर्देश जारी करते हुए महापौर और पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों के आवेदन जमा करना शुरू करवा दिया है। राजनंदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय मुद्रणालय चिखली वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के युवा नेता देवेश वैष्णव (छोटे दाऊ) ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के समक्ष अपना आवेदन जमा कराया है। आपको बता दे की देवेश वैष्णव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर वैष्णव (बड़े दाऊ) के पुत्र हैं।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
देवेश वैष्णव ने कहा कि जनता उन्हें मौका देगी तो वो स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम करने के साथ साथ ही 24 घंटे जनता के सुख और दुख में शामिल होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र होने के नाते व्यापारियों की भी सुविधाओं के लिए काम करेंगे।
आपको बता दे की देवेश वैष्णव कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाते आ रहे हैं विगत 15 वर्षों से शहर उत्तर मंडल सेक्टर प्रभारी के पद पर कार्य किए हैं। वे अलग-अलग सामाजिक सेवा संगठन एवं धार्मिक उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाकर अपना योगदान देते रहे हैं। देवेश वैष्णव वर्तमान में केदारनाथ युवा उत्सव समिति चिखली के अध्यक्ष हैं वही शांति नगर शीतल समिति के संरक्षक है।