राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। शहर के नंदई-मोहारा मार्ग में सोमवार सुबह एक सडक़ हादसे में मोटर साइकिल में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में एक की जहां मौके पर मौत हुई। वहीं दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहारा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने जनक साहू (बुंदेलीकला) और चेतन साहू (गठुला) दोनों मोटर साइकिल में तेज रफ्तार से मोहारा की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनकी मोटर साइकिल सामने से आ रही एक ट्रक से जा भिड़ी। घटना में चेतन साहू की मौके पर ही मौत हो गइ। वहीं जनक साहू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल काफी तेज गति में थी। घटना से पहले एक गैस सिलेंडर ले जा रहे एक मोटर साइकिल को भी टक्कर मारा। इस घटना से भागते हुए मृतकों की मोटर साइकिल सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई।
घटना की पुष्टि करते बसंतपुर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि मोटर साइकिल में सवार दो लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।