राजनांदगांव जिले में पुलिस विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत के आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ,जहा जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त सर्चिंग पार्टी को सर्चिंग के दौरान बड़ा नक्सली डंप हासिल हुआ है….
वी ओ: पूरा मामला राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकोन्हा के मुंजला डोंगरी का है जहा मुखबिर की सूचना पर की अज्ञात नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल में विस्फोटक छुपा कर रखा गया है की सूचना पर जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त सर्चिंग पार्टी को दो अलग अलग टीमों में बाट कर रवाना किया गया…. जिसके बाद सर्चिंग के दौरान ग्राम भालूकोन्हा के मुंजला डोंगरी में सर्चिंग पार्टी ने बड़ा नक्सली डंप बरामद किया है…
. वही एसडीओपी कृष्णा पटेल ने बताया कि आज मुखबिर की जानकारी पर जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर सर्चिंग के लिए भेजी गई थी इस दौरान नक्सली डंप जिसमें डेटोनेटर ,क्लेमोर माइंस, सोलर प्लेट, स्पाइक्स सहित बड़ी संख्या में अन्य नक्सली सामान पुलिस ने बरामद किया है , वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर यह जांच किया जा रहा है कि यह सामान कितना पुराना है और क्षेत्र में नक्सली सक्रियता की भी जांच पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है….